Madhya Pradesh News: भोपाल(राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश सरकार ने हाथ ठेला, फेरी और रेहड़ी वालों की पंचायत 29 मई को बुलाई है। यह आयोजन मुख्यमंत्री आवास में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा।
गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी तैयारियां समय सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए।
इस पंचायत में भोपाल नगर के हाथ ठेला हितग्राही, पथ विक्रेता एवं रेहड़ी वाले शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भी होगा। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित करेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव, आयुक्त नगरपालिक निगम भोपाल केवीएस चौधरी कोलसानी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay