भोपाल। राजधानी के शिवाजी नगर में लिंक रोड वन पर स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में शनिवार दोपहर को अचानक पुलिस पहुंच गई। दरअसल पार्टी के मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रध्वज भेंट करने जाने वाली थीं, जो इस वक्त संघ के एक कार्यक्रम के सिलसिले में राजधानी में हैं। संगीता दोपहर तीन बजे प्रतिनिधि मंडल के साथ पीसीसी कार्यालय से निकलने वाली थीं। इससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस संगीता शर्मा के कक्ष में पहुंची और उन्हें वहीं रोक लिया। कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा के कमरे में भी पुलिस तैनात है। पीसीसी के बाहर भी कुछ पुलिसकर्मी तैनात हैं। News updating...
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close