MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए औचक निरीक्षण का सघन अभियान चलाया जाए। इस फिटनेस जांच अभियान में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन सुखवीर सिंह, आयुक्त संजय कुमार झा, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) अरविंद सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री राजपूत ने निर्देश दिए कि सघन फिटनेस जांच अभियान के दौरान की गई कार्रवाई की जिलेवार रिपोर्ट 15 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। राजपूत ने कहा कि यात्री वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए औचक निरीक्षण करें तथा किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई करें। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री राजपूत ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी के यात्री वाहनों में एक अतिरिक्त वाहन चालक की उपलब्धता के लिए पूर्व में दिशा- निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारी इनका पालन कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिकारियों को इस बात के भी निर्देश दिए कि जांच अभियान में इस बात की भी पड़ताल करें कि यात्रा के दौरान यात्री वाहनों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है।
Posted By: Ravindra Soni
- # Madhya Pradesh News
- # Surprise inspection of Vehicles
- # Fitness Check
- # Minister Govind singh Rajput
- # Bhopal News
- # Bhopal News in Hindi
- # MP News