Madhya Pradesh News: भोपाल, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा दो अगस्त से प्रारंभ होगी। इसके लिए आवेदन जारी हैं जो एक जून तक भरे जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए यह परीक्षा होगी। आवेदन पत्रों में संशोधन छह जून तक होंगे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ईएसबी की ओर से उच्च माध्यमिक के 8720 पदों पर भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जो 2018 में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा या मार्च 2023 में आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
हालांकि मंडल की एक गलती के कारण क्वालीफाई एवं मेरिट के बराबर अंक लाने के बाद अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या करीब 10 हजार बताई जा रही है। नंबर कम होने के कारण ये अभ्यर्थी शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में विषय के हिसाब से प्रश्नों की संख्या अलग-अलग थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वे ही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 की पात्रता परीक्षा निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्हता प्राप्त की हो। बता दें कि अब शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पात्रता और भर्ती दो तरह की परीक्षा से गुजरना होगा।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Teacher in government schools
- # Teacher Selection Test
- # Madhya Pradesh Staff Selection Board
- # MP News
- # MP Government