भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र वह राज्य है जहां पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है। संजय राउत आपके विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे। हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है कि चालीस दिन में चालीस विधायक चले गए। उन्होंने कहा कि रहीम का दोहा सुनाते हुए कहा, कदली, सीप, भुजंग-मुख,स्वाति एक गुन तीन। जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन॥ कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है। उद्धव ठाकरे कांग्रेस के संपर्क में आए तो उनकी पार्टी ही साफ हो गई।
मेरा देश बदल रहा है..
महाराष्ट्र वह राज्य है जहां पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है।
संजय राउत जी आपके विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे। हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है कि चालीस दिन में चालीस विधायक चले गए। pic.twitter.com/KuZ8vPo8Ac
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 30, 2022
उदयपुर की घटना के आरोपितों का एमपी से नहीं कनेक्शन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उदयपुर में में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों का कनेक्शन मध्य प्रदेश से नहीं है। हत्याकांड में इस्लामी संगठन दावत-ए-इस्लामी के कनेक्शन की बात सामने आई है, संगठन की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश डीजीपी और इंटेलिजेंस को दिए गए हैं।
छतरपुर में मासूम को बचाने वालों का होगा सम्मान
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि छतरपुर में बोरवेल में गिरे मासूम दीपेंद्र यादव का अनूठे तरीके से सकुशल रेस्क्यू करने वाले टीआई अनूप यादव और एएसआई दीपक यादव को पुरस्कृत किया जाएगा। खुले बोरवेल में इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार रेस्क्यू का सारा खर्चा बोरवेल के मालिक से वसूलने पर विचार कर रही है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close