Madhya Pradesh Weather Alert : भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक महज 7 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्घि दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों जगह मानसून सक्रिय हो गया है। दोनों ही जगहों से अच्छी नमी आ रही है। इसका प्रभाव मध्यप्रदेश में बारिश के रूप में दिखाई देगा। लोगों की झमाझम बारिश की उम्मीद भी पूरी होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
शाजापुर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।
प्रदेश में अगले तीन दिन होगी झमाझम
प्रदेश में झमाझम बारिश को लेकर सिस्टम सक्रिय हो गए हैं और अब अगले तीन दिन बारिश की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वैसे तो मानसून की बारिश हो रही है, लेकिन सिस्टम की कमजोरी की वजह से तेज बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन अब सिस्टम पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में भोपाल, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों सहित होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, खरगोन, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा और सतना शामिल हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे