
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) के तहत चल रही मेडिकल काउंसिलिंग का पहला चरण का सीट आवंटन परिणाम सात दिसंबर को जारी किया जाएगा। जिन छात्रों को काॅलेज आवंटित होंगे, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए पांच दिनों का समय दिया गया है।
आठ से 12 दिसंबर तक दस्तावेजों का सत्यापन सीट अलाटमेंट के बाद अभ्यर्थियों को अपने आवंटित मेडिकल या डेंटल कॉलेज में भौतिक रूप से उपस्थित होना होगा। दस्तावेजों के सत्यापन और प्रवेश की प्रक्रिया आठ दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर 2025 को शाम पांच बजे तक चलेगी। छात्रों को कहा गया है कि वे अंतिम समय की आपाधापी से बचने के लिए तय समय सीमा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
काउंसिलिंग नियमनुसार, कॉलेज में प्रवेश लेते समय अभ्यर्थियों के लिए सेकंड राउंड के लिए ''अपग्रेडेशन'' का विकल्प (हां/नहीं) चुनना अनिवार्य किया गया है। यह प्रक्रिया कॉलेज स्तर पर 12 दिसंबर शाम छह बजे तक पूरी की जा सकती है। इसके अलावा अभ्यर्थी अपने लागिन के माध्यम से 12 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक अपग्रेडेशन के विकल्प में बदलाव कर सकते हैं।
छात्रों को यह स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई छात्र इस अवधि (आठ से 12 दिसंबर शाम पांच बजे तक) के दौरान अपनी आवंटित सीट से इस्तीफा देता है, तो उन पर ''सीट लिविंग बान्ड'' लागू नहीं होगा।
विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए एक विशेष नोट भी जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने चाइस फिलिंग में बदलाव किया है, उन्हें ओटीपी के माध्यम से अपनी चाइस लाक करना अनिवार्य है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनकी पूर्व में लाक की गई चाइस को ही आवंटन के लिए मान्य माना जाएगा।