भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरि महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने गुरुवार को प्रदेश में हो रहीं गो-माताओं की मौतों के विरोध में अनशन शुरू किया था, जो दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। मिर्ची बाबा इस मुद्दे पर सीएम शिवराज से मुलाकात की जिद पर अड़े हैं। राजधानी भोपाल में मिर्ची बाबा अपने मीनाल रेसीडेंसी स्थित आवास पर गो-माताओं की मौतों के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ कर रहे हैं।
बाबा के अनुयायी गोपाल ने बताया कि मिर्ची बाबा ने जल व अन्न त्याग दिया है। घर के बरामदे में अर्धनग्न होकर अनशन करने बैठे हैं। बाबा का कहना है कि सड़कों पर वाहनों की टक्कर से गो-माताओं की मौतें हो रही हैं। दो महीने पहले प्रदेश सरकार से मांग की है कि गो-माताओं के सींगों पर रेडियम लगवाओ, जिससे रात के समय गायों से वाहन न टकराएं। गो-माताओं की मौतें नहीं हों। बाबा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने मुझ पर चार बार हमले करवाए। मेरी बात नहीं सुनीं, इसलिए अनशन पर बैठना पड़ा। बाबा घर के बरामदें में अनशन कर रहे हैं और पुलिस उनके घर के बाहर पहरा दे रही है। दरअसल मिर्ची बाबा की मांग है कि पुलिस उन्हें पैदल मुख्यमंत्री निवास तक जाने दिया जाए। वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में हो रही गो-माताओं की मौतों के बारे चर्चा करना चाहते हैं। मिर्ची बाबा का कहना है कि पहले मुख्यमंत्री खुद मिलने आते थे, लेकिन अब पुलिस कह रही है कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहले समय मांगें। इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाने दिया जाएगा। पुलिस ने रोक रखा है। देखता हूं कि पुलिस कब तक मुख्यमंत्री से मिलने से रोकती है। अयोध्या नगर के टीआई शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मिर्ची बाबा घर के बरामदे में अनशन कर रहे हैं। बाहर पुलिस के जवान तैनात किए हैं।
Posted By: Ravindra Soni