भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से इस वर्ष ली गईं 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम आज दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिया गया। इन परीक्षाओं में प्रदेश के करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं राजधानी भोपाल के करीब 56 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्‍मिलित हुए थे। गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा में भोपाल के 29 हजार और 12वीं में लगभग 27 हजार बच्‍चे शामिल हुए थे। माशिमं द्वारा नतीजों के साथ इस बार मेधावी विद्यार्थियों की सूची भी जारी की गई। दसवीं की मेरिट सूची में भोपाल के आठ विद्यार्थियों ने टाप टेन में जगह बनाई। 12वीं में 25 परीक्षार्थी मेरिट सूची में शामिल।

दसवीं में ये रहे टापर

दसवीं की परीक्षा में भोपाल के 62.27 परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए। दसवीं में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के मोहित कुशवाहा और कर्व अकादमी के सनी राजपूत ने राज्‍यस्‍तरीय मेरिट सूची में जगह बनाते हुए सातवां स्‍थान पाया। इसके अलावा चिल्‍ड्रंस होप बालिका स्‍कूल की छात्रा भूमिका जाट और रोज मेरी स्‍कूल की अमिशा पवार ने प्रदेश भर में आठवां स्‍थान पाया है। कोपल उमा विद्यालय की रिया गुप्‍ता ने नौंवा स्‍थान हासिल किया है। इसके अलावा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के सौरभ वर्मा, शासकीय महात्‍मा गांधी स्‍कूल के अभिषेक गुप्‍ता और विवेकानंद स्कूल की दिव्यांशी सिंह संयुक्‍त रूप से दसवें स्‍थान पर रहे।

माशिमं द्वारा जारी रिजल्‍ट के मुताबिक 12वीं की परीक्षा में 56.07 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। 12वीं की मेरिट सूची में भोपाल के कई विद्यार्थियों ने जगह बनाई।

बारहवीं में संकायवार टापर

कला संकाय में शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की सोनाक्षी परमार और समीका वर्मा संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर रहीं। छठवें स्‍थान पर उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की ही स्‍नेहा गंगवार रहीं। सातवें स्‍थान पर सचिन लोधी और दसवें स्‍थान पर हिमांशु प्रताप सिंह रहे।

गणित संकाय में ब्रिगेडियर त्रिवेदी मेमोरियल स्‍कूल के छात्र अनमोल शर्मा ने आठवां स्‍थान पाया है। उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल की छात्रा पलक बारस्‍कर नौंवें स्‍थान पर रहीं।

वाणिज्‍य संकाय में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के यशवर्धन सिंह मरावी और अनामिका ओझा संयुक्‍त रूप से प्रथम स्‍थान पर रहे। इसी स्‍कूल के मयूर सोनी ने चौथा स्‍थान पाया। क्रिसेंट पब्‍लिक स्‍कूल की उमरा खान ने और साधु वासवानी स्‍कूल की पलक श्रीवास्‍तव ने भी चौथा स्‍थान पाया। गुरुनानक उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय की हर्षिता नरयानी ने पांचवा स्‍थान पाया। इसके साथ जयहिंद उमा विद्यालय की निकिता पाल ने पांचवां और उत्‍कृष्‍ट विदयालय की आरती गुप्‍ता ने सातवां स्‍थान पाया। इसी स्‍कूल के आदर्श अग्‍निहोत्री ने आठवां पाया। इसी स्‍कूल की मीना गौतम ने नौंवां स्‍थान पाया। इसी स्‍कूल के यशोधन गुप्‍ता और अनस रजा ने दसवां स्‍थान पाया। गुरुनानक स्‍कूल की चारु मटानी भी दसवें स्‍थान पर रहीं। एलाइट उमावि ग्रीन पार्क के चेतन साहू भी दसवें स्‍थान पर रहे।

जीव विज्ञान में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के सुमित तिवारी ने सातवां स्‍थान पाया। इसी स्‍कूल के धवल देशपांडे ने दसवां स्‍थान हासिल किया। भोपाल एकेडमी कोएड उमावि नवीन के मोहित लोधी आठवें स्‍थान पर रहे।

कृषि संकाय में सरस्‍वती बीएमएच के अमन दांगी ने राज्‍यस्‍तरीय प्रावीण्‍य सूची में पांचवां स्‍थान प्राप्‍त किया।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp