MP Board 10th,12th Result भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम कुछ देर में घोषित होने वाला है। इस बार 10वीं व 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गयाा है। साथ ही कक्षाओं की मेधावी सूची भी जारी की जाएगी। इस बार प्रदेश भर से 10वीं व 12वीं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। 12वीं में छिंदवाडा की मौली नेमा ने कला संकाय में और गणित में नर्मदापुरम के नारायण ने टाप किया है। नर्मदापुरम के ही अनुज कुमार ने कृषि संकाय में टाप किया है।

अमरवाड़ा की मौली नेमा ने प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

12वी बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणामों में जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक निवासी मौली नेमा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मौली नेमा ने न सिर्फ कला संकाय में पहला स्थान हासिल किया बल्कि प्रदेश में भी पहली रैंकिग हासिल की। उन्होंने 500 में से ,489 अंक प्राप्त किए। अमरवाड़ा के ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मौली नेमा की इस उपलब्धि पर स्वजनों और मित्रों ने खुशी जाहिर की है।

भोपाल अंचल के जिलों के टापर

भोपाल अंचल के सागर, बैतूूूल, छिंदवाड़ा, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन,‍ विदिशा, राजगढ़़, अशोकनगर व गुना के बच्‍चों को लम्‍बे समय का इंतजार समाप्‍त हो गया है। वेबसाइट mpbse.nic.in पर लागिंग कर छात्र अपना रिजल्‍ट पता कर सकते है। उल्‍लेखनीय है कि इस साल 10 लाख विदद्याथियों ने 10वीं और आठ लाख लोगों ने 12वी की परीक्षा दी है।

12वीं में विदिशा के ऋतिक राठौर रहे टाप पर

ऋतिक राठौर – गंजबासोदा –95 .40

आशी जैन गंजबासौदा – 95.20

शिवांश सोनी – गंजबासौदा –95.20

आदर्श लोधी– सिरोंज–95

प्रथम लोधी– गंजबासौदा –95

दसवीं में विदिशा जिले में यश सोलंकी रहे टाप पर

–यश सोलंकी – विदिशा 484

–प्रिया रघुवंशी – सिरोंज 483

– खुशी धाकड़ – विदिशा 482

बैतूल जिले की तनिषा 12 वीं की मेरिट लिस्ट में शामिल

बैतूल।जिले की कक्षा 12 वीं की मेरिट लिस्ट में उत्कृष्ट स्कूल बैतूल की तनिषा राठौर 475 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल के एश्वर्या साहू, पार्थ देशपांडे ने क्रमश: 470 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि विनायक स्कूल बैतूल की रोशनी पंवार ने 468 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

बैतूल में 10 वीं में तुषार धोटे टाप पर रहे

बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरूवार को जारी किए कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में जिले की मेरिट लिस्ट में उत्कृष्ट स्कूल बैतूल के तुषार धोटे 484 अंक प्राप्त प्रथम स्थान पाया। इसी स्कूल के तेजस सिंह सिसोदिया, गुरुकुल विद्या मंदिर की लुभांशी बेले, शासकीय स्कूल सांवगी आठनेर की महिमा सोनारे ने क्रमश: 480 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं तीसरे स्थान पर उत्कृष्ट स्कूल बैतूल की रानी मालवीय, एलएफएस स्कूल के राज वर्मा, पैराडाईस इंग्लिश स्कूल आमला की निशा राठौर ने क्रमश: 479 अंक प्राप्त कर रहे।

हाई स्‍कूल में होशंगाबाद से आर्या ने किया टाप

आर्या गुप्‍ता 492

वर्षा साहू 489

उपासना यादव 489

अनुष्‍का राजपूत 485

अंशिका मेहरा 485

रितु गोस्‍वामी 485

श्रुत‍ि यादव 485

हायर सेकंडरी में इनका हा जलवा

होशंगबाद से नारायण शर्मा ने किया टाप

नारायण शर्मा विज्ञान 488

रिशिंग बिल्‍लेोर गणित 481

अखिलेश चौहान गणित 480

संदीप रघुवंशी गणित 480

हिमांशु चौरे कार्मस 481

महिम यादव कार्मस 471

आशिका पाठक कार्मस 471

अनुष्‍का लोवंशी कृषि 484

सागर के तीन छात्र कक्षा दसवीं की मैरिट सूची में आठवें व एक छात्र नौवें स्थान पर

- कक्षा 12वीं की मैरिट सूची में रहली की छात्रा दीपा खरे ने हासिल किया आठवां स्थान

सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हो गए। हाईस्कूल की परीक्षा की प्रदेश की मैरिट सूची में सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की धमक रही। सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के तीन विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं की मैरिट सूची आठवां स्थान हासिल किया है। वहीं एक छात्र नौवें स्थान पर रहा। कक्षा बारहवीं में रहली की छात्रा दीपा खरे ने आठवां स्थान हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक देवरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्रा गीतिमा पिता राजेश बाजपेयी ने 487 अंक के साथ प्रदेश की मैरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया। वहीं देवरी ब्लाक के ही गौरझामर ग्राम पंचायत के अंसार पिता राशिद खान व मालथौन ब्लाक के बरौदिया कलां ग्राम पंचायत के शीतल पिता सुधीर श्रीवास्तव ने भी 487 अंक के साथ प्रदेश की मैरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह कक्षा दसवीं में खुरई के तक्षशिला हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी जगदीश पिता जगभान दांगी ने 446 अंक हासिल कर प्रदेश की मैरिट सूची में नौवां स्थान हासिल किया है। वहीं रहली के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्रा दीपा पिता वीरेंद्र खरे ने वाणिज्य संकाय में प्रदेश की सूची में आठवां एवम पुष्पा पिता बलवीर सेन विज्ञान संकाय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी बामोरा तहसील बीना ने प्रदेश की मैरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। वहीं सागर जैसे नगरों की बात करें तो यहां से एक भी विद्यार्थी कक्षा दसवीं व बारहवीं परीक्षा की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त नहीं कर सका।

गत वर्ष के मुकाबले निराशाजनक रहे परिणाम

वर्ष 2022 के माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की बात करें तो रहली के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की कक्षा 12वीं की छात्रा इशिता दुबे ने कलां संकाय में प्रदेश में पहला स्थान पाया था। उसने 500 में से 480 अंक हासिल किए थे। वहीं महाराजपुर कस्बे की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ने वाली खुशी कुर्मी ने कक्षा दसवीं की मैरिट सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इस साल मैरिट में सातवें स्थान तक सागर के छात्रों का नाम नहीं है। कक्षा दसवीं में जहां छात्रों ने आठवां स्थान किया। वहीं वााणिज्य संकाय से भी एक छात्रा को आठवां स्थान मिला हैं

सीहोर के तीन विद्यार्थी कक्षा दसवीं की मैरिट सूची में एक छात्रा आठवें व दो छात्र दसवे स्थान पर

- कक्षा 12वीं की मैरिट सूची में छात्रा सुहानी मेवाड़ा ने हासिल किया नौवां स्थान

सीहोर। (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हो गए। हाईस्कूल की परीक्षा की प्रदेश की मैरिट सूची में सीहोर के तीन विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं की मैरिट सूची में छात्रा ने आठवां व दो छात्र ने दसवां स्थान हासिल किया है। कक्षा बारहवीं में सीहोर दी आक्सफोर्ड हायरसेकंडरी स्कूली की छात्रा सुहानी मेवाड़ा ने नौवां स्थान हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक आरोही पिता अमित शर्मा ब्ल्यू वर्ड स्कूल सीहोर 487 के साथ आठवें स्थान पर और विश्व ज्योती कांवेंट इछावर स्कूल के अर्पित सिलोरिया पिता जगदीश 485 अंक के दसवां व शास्त्री स्मृति वीएम हासे स्कूल आष्टा के महत्व मालवीय पिता कैलश 485 अंक के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में दसवें स्थान पर रहे।

जारी परिणाम में प्रदेश में दसवीं के परिणाम तीसरे स्थान पर रहे। सरकारी स्कूल के 77.10 प्रतिशत व निजी स्कूल का 81.71 प्रतिशत परिणाम रहा, जिनमें पास होने में वालों में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे। नियमित 79.00 स्वाध्यायी 25.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। जबकि कक्षा 12वीं में परिणाम में नौवां स्थाना रहा है सरकारी के 64.54 प्रतिशत व निजी स्कूल का 65.46 प्रतिशत परिणाम रहा जबकि पास होने में भी प्रदेश में नौवें स्थान पर नियमित 64.94 व स्वाध्यायी 18.84 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp