MP Coronavirus Alert: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सतर्क होने की जरूरत है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण पिछले तीन दिन से तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को 7353 सैंपलों की जांच में 126 मरीज मिले हैं। करीब चार महीने बाद मरीजों की संख्या इस स्तर पर पहुंची है। इस साल मार्च के पहले हफ्ते में एक दिन में अधिकतम 253 मरीज मिले थे। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट्स आने की वजह से मरीज बढ़ रहे हैं। उधर, भोपाल में बुधवार को एक मरीज की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को भोपाल में 383 सैंपल की जांच में 42 मरीज मिले हैं। यानी संक्रमण दर 11 फीसद रही। इंदौर में 566 सैंपलों जांच में 41 संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 550 हो गई है। अच्छी बात यह है कि इनमें अस्पतालों में सिर्फ 11 मरीज भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। इंदौर 224 और भोपाल में 138 सक्रिय मरीज हैं।
वर्जन
ज्यादा आर्द्रता वाले मौसम में हर तरह के वायरस का संक्रमण ज्यादा होता है। इस समय का मौसम वायरस के फैलने के लिए अनुकुल है। दूसरी बात यह कि ओमिक्रोन के ही नए-नए सब वेरिएंट्स मिल रहे हैं जो ज्यादा खतरनाक नहीं हैं, लेकिन संक्रमण फैला रहे हैं। तीसरी बात यह है कि संक्रमितों में लगभग आधे ऐसे होते हैं, जिन्हें कोरोनारोधी टीका नहीं लगा है।
डा. लोकेन्द्र दवे, विभागाध्यक्ष, छाती व श्वास रोग विभाग, हमीदिया भोपाल
पिछले एक सप्ताह में मिले मरीज
दिन-- सैंपल-- संक्रमित
23 जून --8389--95--26
24 जून --6434--61--18
25 जून--6202--47--8
26 जून --6236--74--22
27 जून --5061--69--5
28 जून --7208--93--17
29 जून --7353--126--42
पिछले एक हफ्ते में भोपाल में मिले मरीज
23 जून --26
24 जून --18
25 जून--8
26 जून--22
27 जून --5
28 जून --17
29 जून --42
कहां कितने सक्रिय मरीज
इंदौर -- 224
भोपाल-- 138
जबलपुर-- 40
ग्वालियर-- 21
रायसेन--15
नरसिंहपुर-- 12
उज्जैन में --10
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close