MP Covid News Update: भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन सतर्क है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने विभाग को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे से सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क लगाएं। यह बात उन्होंने भोपाल शहर में मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान कही।
दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के चार नए प्रकरण सामने आए हैं, जबकि इंदौर में एक केस मिला है।
इसके बाद इंदौर में 22 तो भोपाल में कोरोना के 21 सक्रिय मरीज हो चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर जल्द माक ड्रिल भी करेगा।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay