MP Crime News: अपनी बेटी को ढूंढने के लिए बिना बताए जाने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना उमरी की है। गांव के निवासी आरोपित राजू की बेटी गत दिनों गुजरात के मोरबी से किसी के साथ चली गई थी। इस पर उसकी मां समबाई अपने पति को बताए बिना बेटी को ढूंढने के लिए गुना चली गई थी।
लाठी से मारपीट की
इस पर आरोपित राजू गुना जाकर समबाई को घर लेकर आया था। सोमवार को यहां उसने बिना बताए जाने पर पत्नी समबाई से विवाद किया। विवाद बढ़ा तो उसने लाठी से मारपीट की गई। इससे समबाई के मुंह, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपी को भेजा गया जेल
एसडीओपी नीरज नामदेव ने थाना प्रभारी विजय देवड़ा के नेतृत्व में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दल गठित किया था। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ व साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पढ़ें मध्यप्रदेश के अन्य शहरों की आपराधिक खबरें
रेल संपति अवैध रुप से कब्जे में रखने पर एक वर्ष की सजा
रतलाम। न्यायालय ने नियम के विपरीत रेल पटरी (रेल संपति) के टूकड़े अपने कब्जे में रखने के मामले में आरोपित विनोद पुत्र शंकरलाल कोली निवासी लक्ष्मणपुरा को आरपीयू एक्ट (विधि विरूद्ध कब्जा) अधिनियम की धारा तीन के तहत एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। फैसला स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट कृष्णा अग्रवाल ने सुनाया।
शराब दुकान पर पथराव कर कर्मचारी को मारे चाकू
उज्जैन। जीरो पांइट स्थित शराब दुकान कर्मचारी को दो बदमाशों ने सोमवार देर रात करीब 12 बजे चाकू मारकर घायल कर दिया। दोनों युवकों ने दुकान पर पत्थरबाजी भी की। माधव नगर पुलिस ने पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
रेलवे लाइन से चोरी किया लाखों का तार बदमाशों ने तालाब में छिपाया
बसई। रेलवे लाइन की ओएचई (ओवर हैड इक्विपमेंट) फिटिंग के दौरान लाखों का केंटनरी कापर वायर काट ले गए तार चोर गिरोह को बसई पुलिस ने घटना के चौबीस घंटे के अंदर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चार आरोपितों से तीन लाख से ज्यादा का तार व अन्य सामग्री बरामद हुई है। चोरों ने उक्त तार गांव के एक तालाब में छुपाकर रखा था।
सेक्सटार्शन का नया तरीका, पहले लड़की करती है दोस्ती, फिर पुलिस बनकर धमकाते हैं
पुलिस लाइन के 35 घरों में चोरी, बदमाश बोले- बदले लेने के लिए उनके मकानों को बनाया निशाना
Posted By: Kushagra Valuskar