MP Election 2023: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाएगी। इसकी जिम्मेदारी युवा कांग्रेस को दी गई है। युवा कांग्रेस जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रदर्शन करेगा।
हाल ही में विधानसभा में सरकार की ओर से दी गई जानकारी में सामने आया है कि प्रदेश में 38 लाख 92 हजार युवा बेरोजगार हैं। यह वह आंकड़ा है जो रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत है।
इसके अलावा भी बेरोजगार हो सकते हैं। पिछले वर्ष अप्रैल से इस वर्ष जनवरी तक 13 लाख 11 हजार बेरोजगार बढ़े हैं। विधानसभा में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने सरकार को विधानसभा लेकर विभिन्न आंदोलनों में घेरा है। 13 मार्च को हुए कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में भी बेरोजगारी और महंगाई को पार्टी ने मुख्य मुद्दा बनाया था।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने बताया कि सबसे पहले जिला स्तर, इसके बाद संभाग स्तर और फिर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन आयोजित होंगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे। अप्रैल-मई में ये प्रदर्शन करने की योजना है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है, जिससे अधिक से अधिक भीड़ एकत्र हो सके।
रोजगार के नाम पर भाजपा भी रिझाने में लगी
भाजपा भी सरकार द्वारा की विभिन्न विभागों में हो रहीं एक लाख सरकारी भर्तियों और रोजगार दिवस के माध्यम निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने को लेकर युवाओं को रिझाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी सप्ताह विधानसभा में जानकारी दी है कि अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close