MP Election 2023: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्‍य प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग मतदाता सूची तैयार कराएगा। दो अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावे-आपत्ति बुलाए जाएंगे। नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का काम होगा। शनिवार और रविवार को विशेष शिविर मतदान केंद्र पर लगेंगे। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम दे दिया है। अगस्त में मतदाता सूची को पुनरीक्षित किया जाएगा। दावे-आपत्ति लेकर नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का काम होगा।

22 सितंबर को दावे-आपत्ति का निराकरण कर 29 सितंबर तक सूची प्रकाशन के लिए तैयार कर ली जाएगी। चार अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ सूची का प्रकाशन होगा। प्रारंभिक और अंतिम प्रकाशन के समय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जाएगी और मतदाता सूची के कार्य में सहयोग के लिए कहा जाएगा।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp