MP News: भोपाल। उप्र के लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मप्र के 10 यूनिवर्सिटी कुल 111 खिलाड़ी 12 खेलों में अपना दमखम दिखा रहे है। इसमें बरकतउल्लाह भोपाल 19 , जागरण लेक सिटी भोपाल 3, रवींद्र नाथ टैगोर रायसेन13 , सेज इंदौर 3, देवी अहिल्या इंदौर 14 , एलएनआईपीई. ग्वालियर18 ,जीवाजी ग्वालियर 1, आईटीएम ग्वालियर 18, विक्रम उज्जैन 12 एंव रानी दुर्गावती जबलपुर 8 खिलाड़ी शामिल है, यह मलखंब, एथलेटिक्स, शूटिंग, जूड़ों, कुश्ती, फेंसिंग, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, हाकी ( महिला), बास्केटबाल एंव तीरंदाज़ी खेल में भाग ले रहे है। मलखंब में मप्र ने पदक के साथ शुरूआत कर दी है।

खेल और खिलाड़ी

मलखंब 18, हाकी 18,बैडमिंटन 15, बास्केटबाल 12, तीरंदाजी 9, जूडो 8, फेंसिंग 8, कुश्ती 8, शूटिंग 7, एथलेटिक्स 4, टेबल टेनिस 3, वेटलिफिटंग 1

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आरएनटीयू के 13 खिलाड़ी लेंगे भाग

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के 13 खिलाड़ियों का दल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी उपस्थित रहे।इस मौके पर खिलाड़ियों को हेल्थी रखने के लिए आइसेक्ट रमन ग्रीन दारा निर्मित मिलेट प्रोडक्ट्स प्रदान किए गए।

विश्वविद्यालय के फेंसिंग, रेसलिंग, एथलेटिक्स और जूड़ो के खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था। फेंसिंग में शंकर पांडे, सौरभ मिश्रा, हर्षल भक्ते, मोहित श्रीवास, खुशी दभाड़े, प्रज्ञा सिंह, पूजा दांगी, अंजलि बाथरे, रेसलिंग में प्रियांशी प्रजापत, भाग ले रही हैं। एथलेटिक्स स्टीपलचेज में मनीषा अवस्थी, जूडो में जागृति, हिमांशी तोकस, नंदिनी वत्स, भाग ले रही हैं। फेंसिंग के कोच भूपेंद्र सिंह चौहान, मैनेजर मनोज सिंह मनराल, रेसलिंग कोच डॉ. विकास सक्सेना, जूडो के कोच और मैनेजर सतीश अहिरवार और एथलीट के कोच विजय प्रताप सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उप कुलसचिव समीर चौधरी, ऋत्विक चौबे, अनिल तिवारी और टेक्निकल ऑफिसर आशीष अवस्थी आदि मौजूद थे।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp