MP News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सरकारी और निजी कालेजों में स्नातक(यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का चौथा चरण शुक्रवार को समाप्त हुआ। प्रथम चरण और चार सीएलसी राउंड के बाद यूजी व पीजी को मिलाकर अब तक कुल 4,92,099 प्रवेश हुए हैं। प्रदेश के 1324 कालेजों में 8,10,160 सीटें हैं। इसमें से अब भी 3,18,061 सीटें खाली हैं। तीन लाख खाली सीटों के लिए उच्च शिक्षा विभाग पांचवें चरण की काउंसलिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पांचवें चरण की काउंसलिंग के लिए शनिवार से पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि तीन लाख खाली सीटें पांचवें चरण की काउंसलिंग के बाद भरने की संभावना है। विद्यार्थी आठ अगस्त तक पंजीयन कराने के बाद 13 अगस्त तक आनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं का परिणाम देर से जारी हुआ, इसलिए प्रवेश कम हुए
विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इस साल मप्र बोर्ड का परिणाम अप्रैल में जारी हो गया, लेकिन सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी हुआ। यही कारण है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले कम प्रवेश हुए। साथ ही 12वीं का परिणाम भी अपेक्षाकृत कम रहा, इस कारण यूजी में प्रवेश कम हुए, जबकि यूजी के पासआउट विद्यार्थियों ने भी कम संख्या में पीजी में प्रवेश लिया है। इस कारण यूजी और पीजी में सीटें खाली रह सकती हैं।
चौथे चरण की काउंसलिंग की यह रही स्थिति
चौथे चरण की काउंसलिंग में यूजी के लिए 63,238 पंजीयन हुए। इसमें से कुल सत्यापन 61,546 का सत्यापन हुआ, जबकि 78,659 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। वहीं पीजी में इस चरण में कुल 26,487 पंजीयन हुए, जिनमें से 25,283 ने सत्यापन कराया, जबकि 28,027 ने प्रवेश लिया है।
सीएलसी के पांचवें चरण की यह होगी समय-सारिणी
नवीन आवेदकों को पंजीयन की तारीख- 6 से 8 अगस्त
नवीन आवेदकों को त्रुटि सुधार की तारीख- 6 से 9 अगस्त
विद्यार्थी आवेदन का प्रारूप महाविद्यालय में जमा करा सकते हैं- 6 से 9 अगस्त
महाविद्यालय द्वारा मेरिट सूची प्रदर्शित होगा- 10 अगस्त
आवंटित महाविद्यालयों में आनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान-10 से 13 अगस्त
अब तक का आंकड़ा
प्रदेश में कालेजों की संख्या- 1324
यूजी व पीजी में कुल सीट - 8,10,160
यूजी व पीजी में कुल प्रवेश- 4,92,099
चौथे चरण की सीएलसी के बाद खाली सीटें-3,18,061
यूजी की कुल सीटें-6,25,159
कुल प्रवेश-3,64,630
पीजी की कुल सीटें-1,85,001
पीजी में कुल प्रवेश-1,27,469
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close