भोपाल(राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुरहानपुर और खरगोन जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वे बुरहानपुर के शाहपुर में पूर्व सांसद स्व. नंद कुमार सिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में तीन सौ करोड़ रुपये का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुरहानपुर कलेक्टर से वर्चुअल जानकारी ली।
मुख्यमंत्री बुरहानपुर जिले में सात करोड़ 31 लाख रुपये लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण और 69 करोड़ 73 लाख रुपये लागत के सात कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी दीदियों को ट्रेक्टर एवं स्कूटी की चाबी सौंपेंगे। सामाजिक न्याय और नि:शक्त जन-कल्याण विभाग की तरफ से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना में हितग्राहियों को लैपटाप प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री खरगोन में पेसा नियम जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसमें पेसा नियम से जुड़ी 713 ग्राम सभाओं के जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों, पटेल और पुजारा सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें भी शामिल होंगी। यहां लगभग 250 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम में विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close