भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के जंबूरी मैदान में शनिवार को सामुदायिक नेतृत्व युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से समाज कार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के 22 हजार विद्यार्थी एकत्र हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्र प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इसके अलावा भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डा जितेंद्र जामदार, उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय समेत अनेक गणमान्य लोग सम्मेलन में उपस्थित थे। कार्यक्रम में परिषद की स्मारिका का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के अनेक युवाओं ने जन अभियान परिषद के पाठ्यक्रम से मेंटर के रूप में जुड़कर किए जा रहे कार्य के अनुभव सुनाए। इस राज्यस्तरीय सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज ने लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल एवं विद्यार्थी ऐप का लोकार्पण करने के साथ-साथ 05 फरवरी से शुरू होने जा रही विकास यात्रा का लोगो भी लांच किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा इसलिए निकाली जा रही है, क्योंकि कोई भी सरकारी योजनाओं से वंचित ना रह जाए।
जम्बूरी मैदान, भोपाल में आयोजित 'सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम' राज्य स्तरीय सम्मेलनhttps://t.co/jXPoP0Iqet
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 4, 2023
Posted By: Ravindra Soni