MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25412 जरूरतमंद लोगों को आवास के लिए एक साथ निश्शुल्क भूखंड आवंटित करेंगे। योजना के अंतर्गत सिंगरौली जिले के जिन गरीब परिवारों के पास रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं और स्वयं की भूमि भी नहीं है, ऐसे प्रत्येक परिवार को जिले में 421 एकड़ के कुल रकबे में शासन द्वारा 60 वर्गमीटर (645 वर्गफीट)जमीन निश्शुल्क आवंटित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली में 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को भूखंड करेंगे आवंटित#mpnews #cmshivraj #singrauli #Naidunia https://t.co/ubG05hkIaw pic.twitter.com/kldtMIEUY6
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 22, 2023
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री चौहान सिंगरौली से ही रीवा संभाग के सिंगरौली सहित सीधी-सतना और रीवा जिले के छह लाख 78 हजार 408 किसानों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान 35 करोड़ सात लाख रुपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रुपये व चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत वाले सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj अब से कुछ समय पश्चात सिंगरौली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ 'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना' के अंतर्गत 25 हजार 500 परिवारों के निःशुल्क भू-खंड वितरण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। #शिवराज_देंगे_आवासीय_जमीन pic.twitter.com/hSdd2BmqsO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 22, 2023
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close