MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश कांग्रेस का मीडिया विभाग भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा. हितेष वाजयेपी का बहिष्कार करेगा। जिस मीडिया चर्चा में डा. वाजयेयी होंगे, उसमें कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लेगा। यह निर्णय रतलाम में हनुमान जी की मूर्ति के सामने बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हुई अश्लीलता का समर्थन करने के कारण लिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में रतलाम में बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के नाम पर अश्लीलता परोस कर भगवान श्री राम और नारी शक्ति का अपमान किया गया। इसका विरोध करने के स्थान पर डा. वाजपेयी ने समर्थन किया। जब तक वे माफी नहीं मांग लेते हैं, मीडिया विभाग का कोई भी पदाधिकारी उस चर्चा में भाग लेने नहीं जाएगा, जिसमें वे शामिल होंगे।
उधर, डा. वाजपेयी ने कांग्रेस के आरोपों को निम्नस्तरीय मानसिकता का परिचायक बताया। उन्होंने कहा कि बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता बहुत अच्छे से संपन्न हुई। कांग्रेसी महिलाओं को कुश्ती या तैराकी करते नहीं देख सकते हैं, क्योंकि उसमें उनके अंदर का शैतान जागृत हो जाता है। इन्हें शर्म नहीं आती है। बाडी बिल्डिंग को खेल और स्वास्थ्य की दृष्टि से देखना चाहिए, जो उसे कपड़ों से आंकते हैं, उनकी सोच घृणित व निंदनीय है। वाजपेयी ने यह भी कहा कि उनके द्वारा हनुमान जी का नाम तक नहीं लिया गया।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay