भोपाल। मप्र एटीएस द्वारा भोपाल, छिंदवाड़ा के अलावा तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार हिज्‍ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 16 संदिग्‍धों को न्‍यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान एचयूटी के इन सदस्‍यों के अंतरराष्‍ट्रीय कनेक्‍शन भी सामने आए। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंप दी गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस बात शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान इस बात की जानकारी दी।

नरोत्‍तम ने कहा कि प्रदेश से पकड़े गए एचयूटी के सदस्यों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का भी पता चला है। इसलिए इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई अब एनआइए करेगी। मध्यप्रदेश शांति का टापू है और कोई भी व्यक्ति या संस्था अशांति फैलाने की कोशिश करेगी तो उसको कुचल दिया जाएगा।

कांग्रेस में दो तरह के नेता- जनप्रिय और 10 जनपथ प्रिय

दिल्‍ली में कांग्रेस की मीटिंग स्थगित होने को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर नरोत्‍तम ने कहा- अगली तारीख भी तय नहीं है। 24 मई, फिर 26 मई, अब आगे गई... तारीख पर तारीख। दरअसल, कांग्रेस में दो तरह के नेता हैं। एक जनप्रिय नेता हैं कुछ। और कुछ 10 जनपथ के प्रिय नेता हैं। जनप्रिय नेताओं की वाट लगा रखी है। अब मध्यप्रदेश में ही हम देखें तो जीतू पटवारी, अरुण यादव को ले लें, उन्‍हें कोई पूछ नहीं रहा। हाशिए पर करने की कोशिश की जा रही है। 10 जनपथ के जो प्रिय हैं, उनको आगे बढ़ाते हैं।

नरोत्‍तम ने आगे कहा कि यहां मध्य प्रदेश में दोनों डीके (दिग्विजय-कमलनाथ) कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं। कांग्रेस का हश्र समझ में आ रहा है। आप देखें तो राजस्थान में सचिन पायलट, जो जनता के बीच के आदमी हैं; छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हैं, चारों तरफ बिनु पग चले सुने बिनु काना, करी विद कर्म करें विधि नाना वाली स्थिति है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp