भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को वर्ष 2018 में दिए गए एक आपत्तिजनक बयान को लेकर गुजरात के सूरत में एक अदालत द्वारा दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाए जाने को लेकर देशभर में सियासी बवाल मचा है। इसी मुद्दे के बहाने प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता डा. नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस के कई लोगों के ट्वीट देखे। उसमें कहा गया कि वह (राहुल) अपराधी नहीं हैं। हम कब कह रहे हैं कि अपराधी हैं, लेकिन सात बार जमानत पर तो हैं। अब सात बार जमानत पर क्यों है, उन्हें यह बताना चाहिए। तीन बार अदालत से माफी क्यों मांगी है, यह बताएं। राहुल गांधी अगर जेल जाने से डरते नहीं हैं तो फिर जमानत क्यों लेते हैं? राहुल गांधी अगर सत्य बोलते हैं तो कोर्ट में माफी क्यों मांगते हैं? विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलने की आदत और देश में रहकर देश के लोगों बदनाम करने की आदत जिन व्यक्तियों को होती है, उनके बारे में इस तरह के निर्णय आ जाते हैं।
Posted By: Ravindra Soni
- # MP News
- # Dr Narottam Mishra
- # PFI
- # Rahul Gandhi
- # Kamal Nath
- # Digvijay Singh
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News