MP News: भाेपाल (राज्य ब्यूरो)। अब बैठक के लिए फील्ड के अधिकारियों को मंत्रालय नहीं बुलाया जाएगा। मंत्रालय से वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी और वीडियो कांफ्रेंसिंग की लिंक संबंधित अधिकारी को दी जाएगी।
मंत्रालय के आइएएस अधिकारियों में इस तरह का नवाचार तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने किया है। वे प्रतिदिन बैठक करते हैं, लेकिन अधिकारियों को मंत्रालय नहीं बुलाया जाता है, अन्य अधिकारी अपने कार्यालय से ही वर्चुअल जुड़ जाते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस तरह के नवाचार की शुरूआत कैबिनेट की बैठक से पहले ही कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान वर्चुअली बैठक का चलन शुरू होने से समय और बजट दोनों की बचत हो रही है।
मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि वे बहुत जरूरी हो तो ही फील्ड के स्टाफ को मुख्यालय में बैठक के लिए बुलाएं। अन्यथा आनलाइन बैठक आयोजित की जाए। जिला एवं संभाग स्तर पर अभी भी बैठक के लिए स्टाफ को मुख्यालय बुलाया जा रहा है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close