भोपाल (राज्य ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को फिर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पर हमला किया। उन्होंने कहा कि 15 माह सरकार में रहने के बाद भी कमल नाथ ने एक भी वचन पूरा नहीं किया और फिर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जनता जवाब चाहती है और हम प्रश्न पूछेंगे। उन्होंने पूछा कि दुग्ध उत्पादक किसानों को पांच रुपये प्रति लीटर बोनस देने का वचन दिया था, वो पूरा क्यों नहीं किया। इस पर कमल नाथ ने भी पलटवार किया और कहा कि आपने कृषि उपज औरर दूध के प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए स्व-सहायता समूह और कृषक उत्पादक समूहों को बीस लाख रुपये का ऋण देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से सवाल पूछा तो वे बौखला गए और कह रहे हैं कि क्या कोई मुख्यमंत्री सवाल पूछता है। आप जनता को भ्रमित करो, झूठ बोलते रहो और हम पूछे भी नहीं पर यह नहीं होगा। हम पूछेंगे कि आपने वादे पूरे क्यों नहीं किए। शनिवार को हमने पूछा था कि गेहूं, चना, सरसों से लेकर अन्य फसलों पर बोनस क्यों नहीं दिया। इसका तो उत्तर नहीं दिया और दूसरा सवाल यह है कि दुग्ध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से पांच रुपये प्रति लीटर बोनस देने का वचन दिया था, वह क्यों नहीं दिया।
मुख्यमंत्री के प्रश्न के उत्तर में कमल नाथ ने ट्वीट किया कि प्रदेश में कोई भी विकास कार्य न कररने की शपथ ले चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने भाजपा के नारी शक्ति संकल्प पत्र में जो वादा किया था, वह पूरा क्यों नहीं किया। इसमें कृषि उपज और दूध के प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए महिला स्व-सहायता समूह और कृषक उत्पादक समूहों को बीस लाख रुपये का दीर्घकालीन ऋण दिया जाना था। जनता को इसकी वास्तविकता बताई जाए।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close