भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इधर लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के ठीक एक महीने पहले अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर दी। राजधानी में ही 1078 शिक्षक अतिशेष है। इसी तरह प्रदेश भर में इनकी संख्या करीब 35 हजार है। इन शिक्षकों की पदस्थापना अब जिलों के बाहर की जाएगी।
अचानक आई अतिशेष की सूची से शिक्षक परेशान होने लगे हैं। बीते दिनों से स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था बिल्कुल ठप है। लोक शिक्षण ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की है। वहीं परीक्षा देकर सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ हुए शिक्षकों को भी अतिशेष की सूची में डाल दिया गया है। विभाग की व्यवस्थाओं से नाराज शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं शिक्षा पोर्टल पर ऐसे विद्यालय जहां पर एक भी शिक्षक नहीं, वहां भी पद भरे दिखा रहा है और जहां पर पर्याप्त शिक्षक हैं, वहां अभी भी रिक्त पद दिख रहे हैं।
आधी-अधूरी तैयारी के साथ जारी की अतिशेष शिक्षकों की सूची
लोक शिक्षण ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की है। सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ हुए शिक्षकों को भी अतिशेष की सूची में डाल दिया गया है। शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे का कहना है कि मार्च में बोर्ड व वार्षिक परीक्षाएं होंगी। इस समय डीपीआइ द्वारा अचानक अतिशेष की कार्रवाई प्रारंभ हो जाने से शिक्षक परेशान हैं।
सीएम राइज स्कूल के शिक्षक वेतन नहीं मिलने से परेशान
सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए डीपीआइ ने परीक्षा आयोजित की। इसके बाद शिक्षकों की सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना कर दी गई। सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के अब शिक्षक वेतन के लिए परेशान हो रहे है। राजधानी सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ शिक्षक समेत 300 से ज्यादा शिक्षकों को बीते पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। ये शिक्षक अधिकारियों से गुहार लगा चुके है, लेकिन वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जिले में 1078 अतिशेष शिक्षक हैं। इनकी सूची अपडेट की जा रही है। स्कूलों में अभ्यास कार्य भी जारी है।
- नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close