MP Weather News: दक्षा वैदकर, भोपाल। सालों से मान्यता है कि नौतपा सबसे गर्म दिन होते हैं, लेकिन बीते छह साल के आंकड़ों का अध्ययन करें, तो हम देखते हैं कि नौतपा अब उतना गर्म नहीं रहा है। यदि हम सिर्फ 27 मई (नौतपा में शामिल दिन) के ही विभिन्ना सालों के तापमान का अध्ययन करें तो पाएंगे कि 2018, 2019, 2020 में जो तापमान 27 मई को था वह 2022 में नहीं पहुंचा। वैसे नौतपा के वक्त तापमान में गिरावट 2021 से ही शुरू हो गई थी, लेकिन 2022 में यह और नीचे गया।
जबलपुर में 4.7 डिग्रीसे. का अंतर आया
छह सालों के केवल 27 मई के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि 2020 के बाद सभी शहरों में तापमान इस दिन का गिरा ही है। भोपाल में 2020 से लेकर 2022 के बीच यानी दो साल में तापमान 3.8 डिग्रीसे. तक गिरा है। वहीं इंदौर की बात करें तो दो साल में तापमान 3.4 डिग्रीसे. कम हुआ है। जबलपुर में बीते दो सालों में 4.7 डिग्रीसे. गिरा तो ग्वालियर में 4.3 डिग्रीसे. कम हुआ।
न्यूनतम तापमान भी हुआ कम
विभिन्ना शहरों के 27 मई के न्यूनतम तापमान का अध्ययन करें तो पाएंगे कि 2020 की तुलना में यह भी 2022 में काफी कम हुआ है। भोपाल में दो साल में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्रीसे. कम हुआ। वहीं इंदौर में 2.2 डिग्रीसे. गिरा।जबलपुर में 3.7 डिग्रीसे. कम हुआ, वहीं ग्वालियर में 7.3 डिग्रीसे. गिर गया। हालांकि यह भी देखने में आ रहा है कि 2021 में भोपाल को छोड़कर इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर में न्यूनतम तापमान इस साल से भी नीचे गया है और इस साल थोड़ा बढ़ा ही है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close
- # MP Weather Update
- # Madhya Pradesh Weather Update
- # Madhya Pradesh Weather alert
- # Madhya Pradesh news
- # heat in madhya pradesh
- # winter in madhya pradesh
- # मध्य प्रदेश का मौसम
- # मध्य प्रदेश वेदर अलर्ट
- # मध्य प्रदेश में शीतलहर
- # मध्य प्रदेश में बारिश
- # मध्य प्रदेश में ठंड
- # मध्य प्रदेश में गर्मी
- # मौसम का मिजाज
- # मध्य प्रदेश समाचार