भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। उधर एक अधिक तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ ईरान-अफगानिस्तान के बीच में सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस मौसम प्रणाली के असर से मंगलवार से प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मंगलवार को दोपहर के बाद भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों के तापमान में मामूली गिरावट होने लगेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दमोह में तीन, नौगांव में एक, रायसेन में 0.4, इंदौर में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। भोपाल, ग्वालियर, गुना, खजुराहो, सागर एवं दतिया में बूंदाबांदी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक ट्रफ लाइन विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक बनी हुई है। हवा का रुख पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से अरब सागर से लगातार नमी भी आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच ट्रफ के रूप में बन गया है। इस मौसम प्रणाली के असर से ग्वालियर-चंबल, सागर संभाग के जिलों में दिन के तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। लू से राहत मिल सकती है। इसके अलावा मंगलवार को दोपहर के बाद भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम का इस तरह का मिजाज तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।
Posted By: Ravindra Soni
- # MP Weather News
- # Bhopal Weather News
- # Bhopal Weather update
- # MP Weather today
- # Summer in MP
- # Summer in Bhopal
- # Rain in MP
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार