MP Weather Update: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही रुक-रुककर वर्षा भी हो रही है। इसी क्रम में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 36, खजुराहो में 13, दमोह में नौ, खरगोन में नौ, खंडवा में चार, सतना में दो, उमरिया में दो, उज्जैन में एक, छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो–तीन दिन तक बादल बने रहेंगे, लेकिन सोमवार से वर्षा की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने के आसार हैं। मंगलवार से बेमौसम वर्षा से कुछ राहत मिलने लगेगी। साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जबलपुर के आसपास बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात बना हुआ है। साथ ही इस चक्रवात से लेकर छत्तीसगढ़, ओडिशा हाेते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन पांच मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में बादल बने हुए हैं।

साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। शुक्ला के मुताबिक सोमवार से मौसम प्रणालियां कमजाेर पड़ने लगेंगी।उधर अफगानिस्तान के आसपास बना पश्चिमी विक्षोभ काफी ऊंचाई पर आ रहा है। इस वजह से उसका मध्य प्रदेश के मौसम पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।

इस वजह से सोमवार से मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी। बादल छंटने से मंगलवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं।बता दें कि पूरे प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ ही बेमौसम वर्षा और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close