MP Board 10th Toppers List 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हो गया। दोपहर साढ़े बारह बजे स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार ने माशिमं के आडिटोरियम में सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से रिजल्‍ट जारी किया। इसके साथ-साथ 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए। दसवीं में मृदुल पाल ने प्रदेशभर में शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त किया है। दसवीं में छात्रों के मुकाबले एक बार फिर छात्राएं आगे रहीं। दसवीं में 66 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रहीं।

10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 63.20% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% परीक्षार्थी सफल रहे हैं। 60.20% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। प्रदेश में कुल 3654 परीक्षा केन्द्रों पर दसवीं की परीक्षायें आयोजित की गई थी, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 बच्‍चे शामिल हुये। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।

गुरुवार को 815202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 339441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 173200 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 51,5955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82335 परीक्षार्थियों ने पूरक की मात्रा की है। इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 60.26% रहा। छात्राओं का परीक्षाफल 66.47% रहा है।

इत्त वर्ष मी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। मण्डल की वर्ष 2023 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलाग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मण्डल द्वारा घोषित किए गये। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 42.77% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 40.23% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 41.81% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये है।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 को पूरक परीक्षा दिनांक 18.072023 से 27.07.2023 तक आयोजित की जाएगी।

विद्यार्थी अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। पिछले साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 59.54 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इनमें से 62.47 प्रतिशत छात्राएं और 56.84 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। पिछले वर्ष 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने 496 अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया था।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp