भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए। 12वीं में राजधानी के सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। कामर्स स्ट्रीम में यशवर्धन सिंह मरावी ने पांच सौ में से 482 नंबर प्राप्त कर 96 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रदेश में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। यशर्धन कक्षा दसवीं से एक्सीलेंस स्कूल में हैं। नवदुनिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि मेरे पापा मुन्नालाल मरावी विध्यांचल भवन में प्यून हैं। हमारा परिवार मंडला जिले का रहने वाला है और वर्तमान में पंचशील नगर में रहते हैं। मां प्रभादेवी गृहणी हैं और तीन बहनों के बाद मैं सबसे छोटा हूं। ऐसे में अर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद पढ़ाई आसान नहीं थी, लेकिन स्कूल के प्राचार्य और मैडम की प्रेरणा से मैं इतने अंक अर्जित कर पाया हूं। परीक्षा के समय मेरी मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। नर्वस हो गया था। इस नाजुक समय में टीचरों ने मुझे मोटिवेट किया। मेरा सपना सीए बनने का है। स्कूल में सुपर 100 स्कीम में शामिल होने के कारण सीए प्रथम सेमेस्टर की फीस का इंतजाम स्कूल से हो जाएगा।

उम्मीद नहीं थी कि प्रदेश में दूसरा स्थान मिलेगा

विद्यार्थी- सोनाक्षी परमार

माता-पिता- सुजीत परमार, रेखा परमार

स्कूल- सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, भोपाल

कक्षा- 12वीं कला संकाय

अंक- 97.4

कला संकाय में प्रदेश के द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनाक्षी परमार किसान की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद भी माता-पिता ने कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी। स्वयं की मेहनत के अलावा दीदी और स्कूल के टीचरों की मदद से अच्छे अंक हासिल कर पाई हूं। पास हो प्रथम श्रेणी में पास होना तो तय थी लेकिन इतने अच्छे नंबर आने की मुझे उम्मीद तक नहीं थी। परीक्षा के दौरान सोती कम थी। 15-16 घंटे पढ़ती थी। कोचिंग और ट्यूशन कभी नहीं किया। शिक्षकों के अतिरिक्त बड़ी बहन ने मुझे पढ़ाया और मेरे हिस्से का घर का काम भी वहीं करती थीं। बीए करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करूंगी।

हास्टल का रूम बंद कर दिन में दस घंटे पढ़ाई करता था

विद्यार्थी- मयूर सोनी

माता-पिता- महेंद्र , भानु सोनी

स्कूल- एक्सीलेंस, भोपाल

कक्षा- 12वीं वाणिज्य संकाय

अंक- 97.4

प्रदेशस्तरीय मेरिट सूची में चौथे स्थान पर आए मयूर सोनी कटनी के रहने वाले हैं। भोपाल में वे हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। मयूर ने बताया कि पापा कटनी में एक निजी मोबाइल स्टोर में नौकरी करते हैं, जबकि मम्मी निजी स्कूल में टीचर हैं। परीक्षा के दौरान फोन देखना बिल्कुल बंद कर दिया था। हास्टल में अपना कमरा बंद कर दस-दस घंटे पढ़ाई करता था और डाउट होने के दोस्तों से बातचीत करता था। सीए बनने का सपना है। जून में होने वाले एस्ट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं।

हर विषय को दिया बराबर समय

नाम- आरती गुप्ता

माता-पिता- दिलीप और संगीत गुप्ता

स्कूल- सुभाष एक्सीलेंस, भोपाल

कक्षा- 12वीं, वाणिज्य संकाय

प्रतिशत- 94.4

प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल करने के बाद खुश हूं। पिता की स्टेशनरी की दुकान है। पिता ही मुझे पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं। वो मेरी हर मांग को पूरा करते है। हम तीन बहनें है। मैं छतरपुर की रहने वाली हैं और एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं। परीक्षा के एक माह पहले एक दिन में 11 घंटे तक पढ़ाई की। इसके साथ ही कोंचिंग की करती थी।मैंने हर विषय को बारीकी से समझा है।जो भी पढ़ती थी उसे रिवाइज करती थी।इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करती हूं। मैंने स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानती हूं।वो कहते थे कि आप कस्टेसटेंसी बरकरार रखो।

स्टांप और सिक्के संग्रह करने का शौक है

नाम: अनस रजा

माता-पिता-हलीम अहमद, सबाना बेगम

स्कूल- सुभाष एक्सीलेंस, भोपाल

कक्षा- 12वीं, वाणिज्य संकाय

प्रतिशत: 94

मैं छतरपुर का रहने वाला हूं, सुपर 100 की परीक्षा पास कर भोपाल में पढ़ाई कर रहा हूं। मैंने राज्य स्तर पर दसवां स्थान बनाया है। पिता बस चालक हैं। वो छतरपुर से हरपाल के बीच बस चलाते हैं। परिवार ने बहुत संघर्ष किया। दसवीं से सोचता था कि मैं भी मेरिट में जगह बनाऊं। आज मेरा यह सपना पूरा हुआ। मैं मोबाइल नहीं रखता हूं। भाई के फोन से ही मदद ले लेता हूं। अब सीए बनना चाहता हूं उसी की तैयारी भी कर रहा हूं। मुझे स्टांप टिकट और सिक्कों के संग्रह करने का शौक है।

महिला सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की मंशा

नाम- सचिन लोधी

पिता- कैलाशचंद

स्कूल- सुभाष एक्सीलेंस, भोपाल

कक्षा- 12वीं, कला संकाय

प्रतिशत-96.2

मैंने प्रदेश में सातवां स्थान बनाया है। अच्छे नोट्स बनाए और उन्हें रिवाइज किया। जिससे मुझे लिखने के लिए कंटेंट भी अच्छा मिला। परिवार में चार लोग हैं। पिता शहर के एक क्लब में मैनेजर हैं। मैं यूपीएसी करना चाहता हूं। मैं महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चाहता हूं।नई शिक्षा नीति को प्रभावी बनाना चाहता हूं

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp