National Health Mission Exam: भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की मप्र इकाई के लिए संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा सहित 12 परीक्षाओं को एनएचएम फिर कराएगा। इस काम के लिए एनएचएम में ब्लैक लिस्ट कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड की जगह दूसरी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपेगा।

प्रश्न लीक के मामले में किरकिरी कराने वाले एनएचएम को परीक्षार्थियों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ रहा है। परीक्षाओं को लेकर जानकारी लेने के लिए परीक्षार्थी बुधवार को भी एनएचएम कार्यालय पहुंचे थे जिनको आगामी तारीखों में परीक्षा कराने का आश्वासन देकर वापस कर दिया गया।

परीक्षा में शुल्क नहीं लगा पर आने जाने में खर्च हुआ

नर्मदापुरम के शैलेंद्र अहिरवार ने बताया कि उन्होंने डाटा मैनेजर के लिए आवेदन किया था। परीक्षा देने के लिए उन्हें भोपाल आना पड़ गया। पूरी प्रक्रिया में उनके दो से तीन हजार खर्च हुए हैं। आवेदन में कोई शुल्क नहीं लगा। संविदा स्टाफ नर्स की परीक्षा के लिए भोपाल की सीमा कहार ने बताया कि उन्होंने भी फार्म भर था, इसमें करीब दो-तीन सौ रुपये खर्च किए थे। पूरी परीक्षा में करीब एक हजार रुपये से अधिक खर्च हुए हैं।

यह था मामला

फरवरी 2023 में संविदा स्टाफ नर्स भर्ती के लिए हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। बाद में परीक्षा निरस्त कर दी थी। इसके अलावा 11 अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए भी परीक्षा कराई गई थी। इन सभी परीक्षाओं को परिणाम आने के पहले ही निरस्त कर दिया था।

इनका कहना है

हमने किसी भी परीक्षा देने वाले से कोई शुल्क नहीं लिया है, पेपर लीक के कारण जो परीक्षाएं निरस्त की गई हैं। नई एजेंसी के माध्यम से अगले तीन महीने में कराएंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

- केके रावत, सीईओ एनएचएम, भोपाल

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp