साल 2016 में सबसे ज्यादा हुई थी नौतपा में बारिश, 2021 के एक-दो दिनों में भी हुई थी बूंदा-बांदी
Nautapa in Madhya Pradesh: दक्षा वैदकर, भोपाल। ऐसी मान्यता है कि नौतपा में सबसे ज्यादा गर्मी होती है। धरती इन नौ दिनों में खूब तपती है। यह ज्योतिषीय मान्यता सालों से सत्य भी साबित हो रही थी, क्योंकि इतने सालों से मौसम भी इसी के अनुरूप व्यवहार कर रहा था, लेकिन इस साल हुए तमाम बड़े बदलावों के चलते इस मान्यता पर भी सवाल उठने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस साल ज्योतिषीय कारक, मौसमीय कारकों के समानांतर नहीं चल रहे हैं। थोड़े खिसक गए हैं, इसलिए नौतपा में बारिश हो रही है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. ममता यादव का कहना है कि पहले ठंड मार्च तक चलती थी। अप्रैल सामान्य होता था। मई की शुरुआत में बूंदा-बांदी होती थी। मई के अंत में सूरज धरती को तपाता था और खूब गर्मी पड़ती थी। इत्तेफाक से उसी वक्त ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार नौतपा के दिन होते थे, तो ऐसा कहा जाता था कि नौतपा है, इसलिए इतनी गर्मी पड़ रही है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम खिसक गया।
इस साल ठंडी मार्च के पहले ही खत्म हो गई। पश्चिमी विक्षोभ कम आने से गर्मी मार्च में ही चरम पर पहुंच गई। अप्रैल भी खूब तपा। मई की शुरुआत में भी बूंदा-बांदी नहीं हुई। ऐसे में मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्से इन तीन महीनों में इतने ज्यादा तप गए कि जो बारिश जून में होती है वो खिसक कर मई के अंतिम हफ्ते में ही होने लगी, जो इत्तेफाक से नौतपा का वक्त है।
इनका कहना है
हम लोग समुद्र से दूर हैं, तो यहां पर 'नौतपा" वाली मान्यता ज्यादा है। जो लोग समुद्र के करीब रहते हैं, वहां तो नौतपा का कोई असर नहीं होता। न कोई इसे मानता है, क्योंकि वहां तो शाम के वक्त समुद्री हवा के चलते बारिश हो जाती है।
डा. ममता यादव, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी, मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल
नौतपा (25 मई - 2 जून) में चार बड़े शहरों में बारिश की स्थिति
साल - भोपाल - ग्वालियर - इंदौर - जबलपुर
2012 - नहीं - नहीं - नहीं- नहीं
2013 - नहीं - नहीं- 31 मई - नहीं
2014 - 25,26 मई - 25 मई, 1 जून - नहीं
2015 - 29 मई - नहीं - नहीं - 25, 26 मई
2016 - नहीं - 25,26,28,30 मई- नहीं - 25, 26, 28, 30 मई
2017 - नहीं - नहीं - नहीं - नहीं
2018 - नहीं - नहीं - नहीं - नहीं
2019 - नहीं - 29 मई - नहीं - नहीं
2020 - नहीं - नहीं - नहीं - नहीं
2021 - 30, 31 मई - 28,30 मई - 31 मई - 30 मई
(दस सालों के आंकड़ों को देखें तो यही पता चलता है कि नौतपा पर अभी तक सबसे ज्यादा बारिश 2016 में हुई है। 2021 में भी नौतपा के दो-तीन दिनों में बारिश हुई थी)
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close