NIA Raid in UP: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पिछले वर्ष भोपाल से गिरफ्तार प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आतंकियों को आर्थिक सहायता देने के मामले में गुरुवार को उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर छापेमारी की। इस मामले में भोपाल में 10 आरोपितों के विरुद्ध एनआइए कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया गया था। इनके षड्यंत्र और अन्य गठजोड़ का पता लगाने के लिए उप्र में छापेमारी की गई।
बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से छह बांग्लादेशी नागरिक और जेएमबी के सक्रिय सदस्य हैं, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गए थे। उन्होंने जेएमबी के हमदर्दों की मदद से अपनी पहचान के झूठे और जाली भारतीय दस्तावेज बनवा लिए थे। एनआइए ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न संदिग्धों के यहां बुधवार को तलाशी ली गई और इसमें कई डिजिटल उपकरण जैसे मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और पहचान दस्तावेज जब्त किए गए। जिन दस्तावेजों की जांच की जा रही है, वे आरोपितों द्वारा धन के हस्तांतरण के संदिग्ध लेन-देन से संबंधित हैं।
एनआइए ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए सभी 10 आरोपित देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध 'जिहाद' करने के लिए कमजोर भारतीय मुस्लिम युवाओं को प्रभावित करने, कट्टरपंथी बनाने और प्रेरित करने में शामिल थे। उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और असम सहित विभिन्न राज्यों में मजबूत नेटवर्क बना लिया था।
Posted By: Ravindra Soni
- # NIA Raid
- # NIA Raid in UP
- # JMB
- # JMB Terrorists
- # terror funding