OBC Reservation in MP: भोपाल। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैलने पर कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि मध्य प्रदेश में बगैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत व नगरीय निकाय के चुनाव नहीं होना चाहिए, सरकार इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए। आज सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के मामले में राहत प्रदान करने का निर्णय दिया है, उसका हम स्वागत करते हैं। लेकिन हमारी सरकार द्वारा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किए गए ओबीसी आरक्षण का पूरा लाभ ओबीसी वर्ग को अभी भी नहीं मिलेगा क्योंकि निर्णय में यह उल्लेखित है कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।
आधी-अधूरी रिपोर्ट से हुई दिक्कत
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हमने ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में भी लड़ाई लड़ी थी और उसके बाद सदन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पारित हुआ था कि मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बगैर पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव नहीं होना चाहिए। ओबीसी वर्ग से उनका जो हक छीना गया था, उसकी दोषी मध्य प्रदेश सरकार थी। पूर्व सीएम कमल नाथ ने ट्वीट में लिखा, यदि सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार समय पर ट्रिपल टेस्ट की संपूर्ण प्रक्रियाओं का पालन कर देती, आधी-अधूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं करती तो यह अप्रिय स्थिति कभी भी नहीं बनती लेकिन शिवराज सरकार ओबीसी वर्ग का हक छीन जाने के बाद नींद से जागी।
हमें ओबीसी वर्ग का भला करने की कोई उम्मीद शिवराज सरकार से नहीं थी, इसलिए हमने तो पहले से ही यह निर्णय ले लिया है कि हम निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत टिकट ओबीसी वर्ग को देंगे और इस वर्ग को उनका पूरा अधिकार देंगे। हम अपना वादा हर हाल में निभाएंगे , हमारा तो दृढ़ संकल्प है कि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का हक़ व अधिकार मिले, उसको हम हर हाल में पूरा करेंगे। यह निर्णय कांग्रेस के संघर्ष की व ओबीसी वर्ग की जीत है, जिसने ओबीसी विरोधी मध्य प्रदेश सरकार को झुकने पर मजबूर किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा, यह सरकार की हार
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, जेपी धनोपिया ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराए जाने को लेकर जो आदेश दिया है, वह सरकार की हार है। हमने 27प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की थी लेकिन अब आरक्षण की जो व्यवस्था बन रही है उसमें ओबीसी वर्ग प्रभावित होगा। इसके लिए पूरी तरह से शिवराज सरकार जिम्मेदार है। यह हालात सरकार द्वारा कमल नाथ सरकार के समय दिए गए आरक्षण को रोकने के लिए लाए गए अध्यादेश की वजह से बने हैं। यदि सरकार वहां अध्यादेश नहीं लाती तो प्रभावित पक्ष न्यायालय का दरवाजा नहीं खटखटा थे और ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं लगती।
अरुण यादव ने कहा, यह ओबीसी वर्ग की जीत
ओबीसी आरक्षण पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शिवराज सरकार की नीयत साफ होती तो सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना ही नहीं पड़ता, सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी कि सरकार ट्रिपल टेस्ट मे फैल हो गई है तो वी जनता की अदालत में पास कैसे होगी? यह ओबीसी वर्ग और भारतीय संविधान की जीत है।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close
- # OBC Reservation in MP
- # SC Decision on OBC Reservation
- # review petition on OBC Reservation
- # obc reservation in mp
- # obc reservation in mp latest news today
- # urban body and panchayat elections
- # Madhya Pradesh Government
- # Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
- # Minister Bhupendra Singh
- # ओबीसी आरक्षण
- # पिछड़ा वर्ग आरक्षण
- # ओबीसी आरक्षण
- # मध्य प्रदेश सरकार
- # मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान