भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने राजधानी भोपाल में अब तक 35 बालक-बालिकाओं को ढूंढ़ निकाला है। हालांकि वर्ष 2011 से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो भोपाल में कुल 63 बालक और 161 बालिकाएं गायब हुईं। इनमें 2019 में सबसे ज्यादा 54 बच्चे गायब हुए हैं।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छह जनवरी से अलग-अलग थानों में गुमशुदा बालक और बालिकाओं को खोजने के लिए अभियान शुरू किया गया था। राजधानी भोपाल में इस अभियान के तहत पुलिस को जिन थानों क्षेत्रों में कामयाबी मिली है, उनमें थाना गोविंदपुरा में एक बालिका, अशोका गार्डन में एक बालिका, अयोध्या नगर में दो बालिकाओं, बिलखिरिया में एक बालिका, सूखी सेवनिया में एक बालिका, बागसेवानिया में एक बालिका, मिसरोद में एक बालिका, शाहपुरा में तीन बालिकाओं व एक बालक, जहांगीराबाद में एक बालिका, स्टेशन बजरिया में एक बालिका, अरेरा हिल्स में दो बालिकाओं और एक बालक, हबीबगंज में दो बालक व एक बालिका, कोलार रोड में एक बालिका, निशातपुरा में एक बालिका, ईंटखेड़ी में एक बालिका, नजीराबाद में दो बालिकाओं, छोला मंदिर में तीन बालिकाओं, गांधीनगर में दो बालिकाओं, तलैया क्षेत्र में एक बालक, श्यामला हिल्स में एक बालिका और एक बालक, हनुमानगंज में एक बालिका और थाना कोहेफिजा में एक बालिका को खोजा गया है।
'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत 35 लापता बच्चों को पुलिस ने खोल लिया है। बाकी गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी है। - इरशाद वली, डीआइजी, भोपाल शहर
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Operation Muskaan
- #Operation muskaan in Bhopal
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #Bhopal police
- #Missing Children