भोपाल। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसके प्रदर्शन के साथ ही हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। प्रदेश के कई शहरों में सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। हालांकि कानून-व्यवस्था के लिए अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए थिएटरों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गई है, लेकिन इसके बावजूद कई जगह उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इंदौर में इंदौर में आईनॉक्स में आज सुबह पठान फिल्म को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। इसके बाद फिल्म का एक शो भी कैंसिल करना पड़ा। वहीं ग्वालियर में भी डीबी माल के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया। राजधानी भोपाल में भी दोपहर बाद हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आए।
भोपाल में रंगमहल सिनेमा की टिकट खिड़की बंद कराई, उतारा पोस्टर
टीटी नगर स्थित रंगमहल टाकीज में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और पठान फिल्म के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उन्होंने टिकट खिड़की भी बंद करा दी। शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर में ऊपर चढ़कर पठान फिल्म का पोस्टर भी उतार दिया। कुछ देर बाद वहां संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। यहां कार्यकर्ताओं ने पठान का विरोध करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close