Pension Portal: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। पेंशन वितरण सभी पोर्टलों को नव निर्मित "एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल (इंटीग्रेटेड पेंशनर्स पोर्टल)" के रुप में एकल पोर्टल में एकीकृत किया जाएगा ताकि "बुजुर्ग नागरिकों के लिए जीवनयापन में आसानी (इज आफ लिविंग फार एल्डर सिटीजन)" सुनिश्चित की जा सके।
यह बात सोमवार को केंद्रीय भूविज्ञान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग के राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह ने भोपाल में बैंकर्स जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन "जीवन को आसान बनाने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण" के अनुरूप, इस कदम से पेंशनभोगियों के सामने आने वाली समस्याओं को कम किया जा सकेगा।
मंत्री सिंह ने बताया कि पेंशन विभाग ने 22 नवंबर को फेस आथेंटिकेशन अभियान के माध्यम से राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शुरू किया है, जिसके परिणामस्वरूप 30 लाख पेंशनभोगियों ने अपना जीवित प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से जमा किया है। उन्होंने भविष्य पोर्टल (https://bhavishya.nic.in/) की भी चर्चा की और कहा कि इससे पेंशन भोगियों का काफी फायदा पहुंचा है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Pension Portal
- # Integrated Pension Portal
- # senior citizens
- # Bankers Awareness Workshop
- # Minister Dr Jitendra Singh
- # Bhopal News
- # Madhya Pradesh News