भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित नारायण नगर में कल शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाम मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृतक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। करीब दो सौ मीटर के दायरे में मृतक के शरीर के हिस्से मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर के हिस्से बटोरकर पीएम के लिए भेज दिए है। पुलिस को घटनास्थल से एसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिल सका, जिससे की उसकी पहचान की जा सके। पुलिस मृतक का हुलिया आसपास के थानों में भेजकर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। 2 दिन बाद की पहचान नहीं हो पाई।एएसआई सुधाकर शर्मा ने बताया कि नारायण नगर रेलवे ट्रैक से कल शाम करीब 6 बजे के आसपास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर केवल धड़ ही बचा था, बाकि सिर, हाथ पैर बुरी तरह से कटकर अलग हो गए थे। मृतक की उम्र करीब पचास साल के आसपास बताई जा रही है। सुधाकर तिवारी का कहना है कि मृतक की पहचान होने में काफी परेशानी हो रही है शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। इसी तरह से 15 दिन पहले रातीबड़ इलाके में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी भी पुलिस पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने इसके लिए पुलिस ने बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर काफी अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की कि मृतक का फोटो है इसकी पहचान की।
Posted By: Lalit Katariya
- # Bhopal crime news
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार