भोपाल(राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के धार जिले में "पीएम मित्र " मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा। केंद्र ने देश के सात राज्यों में यह पार्क शुरू करने की मंजूरी दी है। इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है। इसके शुरू होने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
मध्यप्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करने के निर्णय हेतु मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का बारंबार अभिनंदन। इससे चंदेरी व महेश्वरी साड़ियों की अद्वितीय धरोहर वाले मध्यप्रदेश के वस्त्रों को नवीन विस्तार और विन्यास प्राप्त होगा। #PragatiKaPMMitra https://t.co/gCyPPZp7lI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2023
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे.”
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close