भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के उत्कृष्ट विद्यालय सहित 37 विद्यालयों के विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नजदीक से देखने और मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उत्साह वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन सफर करने को लेकर भी है। प्रधानमंत्री से क्या कहें, मिलकर क्या सवाल पूछेंगे, उसके लिए वे तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए दूरदर्शन केंद्र में विद्यार्थियों की ग्रूमिंग कराई जा रही है। प्रधानमंत्री से किस तरह मिलना है, उनसे बातचीत कैसे करें, खुद को कैसे प्रस्तुत करना है, प्रधानमंत्री से बात करते समय चेहरे की क्या भाव-भंगिमा होगी, इसे लेकर गुरुवार को विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के साथ ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान राजधानी के 37 विद्यालयों के 216 चयनित विद्यार्थी वंदे भारत ट्रेन में बैठकर विदिशा तक यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री ट्रेन को रवाना करने से पूर्व ट्रेन का निरीक्षण करेंगे और इन विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर संवाद भी करेंगे। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेल बोर्ड ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को पत्र लिखा था। रेलवे ने कुछ स्कूलों से 10-10 विद्यार्थियों का चयन करने के लिए अनुरोध किया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने निबंध लेखन प्रतियोगिता कराकर राजधानी के 37 स्कूलों के 216 विद्यार्थियों का चयन किया।
सीएम राइज व उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी हैं शामिल
विभाग ने राजधानी के आठ सीएम राइज स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय और कुछ निजी स्कूलों को आठवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया था। इसमें वंदे भारत ट्रेन, आजादी का अमृत महोत्सव, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि विषयों पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सभी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले और विजेता विद्यार्थियों का नाम शामिल किया है। ये सभी विद्यार्थी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सवाल तैयार करने में जुटे हैं।
विदिशा तक विद्यार्थी करेंगे सफर
वंदे भारत ट्रेन में प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद विद्यार्थियों को विदिशा तक सफर करना है। साथ ही विद्यार्थियों को पूरी ट्रेन का अवलोकन कराया जाएगा। विदिशा से विद्यार्थियों के सड़क मार्ग से लौटने का प्रबंध किया गया है। इसे लेकर विद्यार्थी काफी खुश हैं।
प्रधानमंत्री से आमने-सामने मिलने का सपना होगा सच
उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रक्षा शर्मा ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री को परीक्षा पे चर्चा, मन की बात और टेलीविजन पर ही देखा है। अब उन्हें सामने से देखने का मौका मिलेगा। वहीं, छात्रा उन्मुक्त तिवारी का कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए कविता लिखी है। मौका मिला तो उन्हें सुनाएंगे। वहीं, छात्र यशोधन गुप्ता का कहना है कि बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा।
राजधानी के 37 स्कूलों के 216 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। सभी विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- कनक प्रसाद, सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग
Posted By: Ravindra Soni
- # PM Modi Bhopal Visit
- # PM Modi
- # PM Narendra Modi
- # PM Modi in Bhopal
- # Vande Bharat Express
- # School Chilldren
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News