भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शिरकत करने कल 01 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में रहेंगे। शाम को वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम था, जो अब नहीं होगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने 1 अप्रैल 2023 को भोपाल पधार रहे हैं। लेकिन इंदौर में हुई दुर्भाग्यजनक घटना के कारण प्रधानमंत्री जी के रोड शो या पुष्प वर्षा जैसे स्वागत कार्यक्रमों को भारतीय जनता पार्टी ने स्थगित किया है।
- श्री @vdsharmabjp pic.twitter.com/KAD1Q6Y8MU
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) March 31, 2023
वीडी शर्मा ने कहा पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर में हुई दुघद घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा।
साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर पुलिस की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं। साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल तैनात कर दिया है। अभी तक एसपीजी की अगुआई में तीन रिहर्सल हो चुके हैं। इसमें जो खामियां मिली थीं, उनको दुरुस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम का नया प्लान जारी किया गया है। इसके तहत अब प्रधानमंत्री किसी स्वागत कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब भोपाल आएगे और शाम सवा चार बजे के करीब भोपाल से रवाना होंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में बदलाव एसपीजी की मुताबिक ही होगा। पीएम के भोपाल आगमन के दौरान जिन राजनेताओं से उनकी मुलाकात होगी, उनकी सूची एसपीजी को दे दी गई है। उसके अलावा कोई और नेता उनसे नहीं मिल सकेगा। करीब 25 आइपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
सीएम शिवराज ने रानी कमलापति स्टेशन पर किया निरीक्षण
उधर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रानी कमलापति स्टेशन पहुंच कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी और अन्य जन-प्रतिनिधि भी साथ थे।

Posted By: Ravindra Soni
- # PM Modi Bhopal Visit
- # PM Modi
- # CM Shivraj Singh Chauhan
- # Combined Commander conference
- # Vande Bharat Express
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News