भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में वरुण अवतार भगवान झूलेलाल के वंशज सभी की सुख, समृद्धि, देश की खुशहाली एवं कोरोना महामारी समाप्त होने की कामना के साथ भगवान झूलेलाल की उपासना करते हुए इन दिनों प्रभातफेरी निकाल रहे हैं। 05 दिसंबर से शुरू हुआ प्रभात फेरी का यह सिलसिला 40 दिन तक चलेगा। पुराना बी वार्ड स्थित झूलेलाल, आसनलाल मंदिर में पं. नारायण शर्मा ने प्रभात फेरी के पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन की रस्म अदा कराई। इस मौके पर सेवादार जगदीश टेहलानी, सुनील खूबचंदानी, भरत आसवानी, श्याम खूबचंदानी एवं कन्हैयालाल सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित थे। बहिराणा पूजन के बाद प्रभातफेरी शुरू हुई। साधक लगातार 40 दिन तक भजन-कीर्तन करते हुए नगर की परिक्रमा करेंगे। इस दौरान प्रतिदिन विशेष प्रार्थना की जाएगी। प्रतिदिन किसी न किसी साधक के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
यह माह सेवा और भक्ति का माह है
भगवान झूलेलाल के 26वें वंशज ठकुर साईं मनीषलाल के आह्वान पर प्रभातफेरी निकाली जा रही है। साईं मनीषलाल ने कहा है कि यह माह सेवा, सुमिरन और भक्ति का माह है। लगातार 40 दिन तक भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना करने वालों की मनोकामनाएं जरूर पूरी होगी। साधकों को सुबह के समय पूजन करने के लिए समय निकालना चाहिए। साईं मनीषलाल के आह्वान पर देश के कई शहरों में भगवान झूलेलाल की उपासना में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यह परंपरा भगवान झूलेलाल के 24वें वंशज ब्रह्मलीन साईं आसनलाल साहब एवं 25 वें वंशज साईं ओमलाल साहब के सान्निध्य में भी निकाली जाती थी। यह परंपरा अब भी जारी है। नगर परिक्रमा करते हुए प्रभात फेरी के समापन के उपरांत रोज श्रद्धालु मंदिर में कोरोना महामारी समाप्त होने की कामना के साथ सामूहिक प्रार्थना भी कर रहे हैं।
Posted By:
- Font Size
- Close