President Kovind in Bhopal: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द शुक्रवार शाम भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी सविता कोविन्द का स्वागत किया। राष्ट्रपति की अगवानी के लिए नियुक्त नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद विष्णु दत्त शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि भी विमानतल पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति शुक्रवार रात राजभवन में रुकेंगे। शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित 'एक देश-एक स्वास्थ्य सेवा" पर आरोग्य मंथन का शुभारंभ करेंगे।
राष्ट्रपति शनिवार को ही हमीदिया अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति शनिवार को भी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे। भोपाल के राजाभोज विमानतल पर राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, प्रदीप पटेल के अलावा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, मेजर जनरल धीरज मोहन, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउुस्कर उपस्थित थे।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद के साथ आज तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर भोपाल पहुंचे।विमानतल पर @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने राष्ट्रपति की अगवानी की तथा उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/mLLozZJo2a
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 27, 2022
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद के साथ आज तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर भोपाल पहुंचे। विमानतल पर @GovernorMP श्री मंगभुाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने राष्ट्रपति की अगवानी की तथा उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। pic.twitter.com/USiyHgxT9X
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 27, 2022
माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी झीलों की नगरी भोपाल में आपका हृदय से स्वागत करता हूं।
यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि आपके मध्यप्रदेश प्रवास पर हम सबको आपके सानिध्य और अमूल्य विचारों का लाभ प्राप्त होगा। @rashtrapatibhvn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 27, 2022
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close