Rabi Crop Procurement: भोपाल(राज्य ब्यूरो)। गेहूं, चना के उपार्जन (बेचने) के लिए किसान खुद उपार्जन केंद्र चुन सकेंगे। बुधवार को अपने आवास पर रबी फसल के उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि किसानों को उपार्जन केंद्र चुनने की सुविधा दें, ताकि उन्हें अपनी उपज तुलवाने में समस्या न आए। वहीं उन्हें समय पर राशि का भुगतान करें। उन्होंने उपार्जन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह, सहकारिता मंत्री डा़ अरविंद भदौरिया और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
- - भंडारण क्षमता अच्छी रखें।
- - उपार्जन केंद्र पर्याप्त हों।
- - बारदाने की कहीं भी कमी न हो।
- - आवश्यक परिवहन व्यवस्था हो।
- - उपार्जन से जुड़े कार्यों में तकनीक का उपयोग हो।
- - न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को समय पर राशि का भुगतान करें
Posted By:
- Font Size
- Close