भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। भोपाल से सिंगरौली के बीच चलने वाली अप-डाउन की भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दो अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेगी। इसके अलावा भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत चार अन्‍य मुसाफिर रेलगाड़ियां कुछ दिन बदले मार्ग से चलेंगी। रेलवे ने यह निर्णय जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर रेल ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के चलते लिया है। यह काम 21 से 27 मार्च के बीच किया जाएगा।

यह ट्रेन निरस्त रहेगी

गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से 22 मार्च व 25 मार्च को और गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सिंगरौली स्टेशन से 23 मार्च और 28 मार्च को निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

- 20 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बदले मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।

- 22 मार्च को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस बदले मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर चलेगी।

- 22 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस

बदले मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर चलेगी।

- 25 मार्च को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close