नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि लोगों को तत्काल कोटे में भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। कारण यह है कि वो तुरंत फुल हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जो 25 से 30 अक्टूबर के बीच जाने का प्लान बना रहे हैं। छठ पूजा, दिवाली पर भोपाल से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है।
भोपाल से दिल्ली
भोपाल एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 41 से 70 तक है। थर्ड एसी में 27 वेटिंग है। पंजाब मेल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 30, थर्ड एसी में 10 पार पहुंची वेटिंग। मालवा एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में रिग्रेट, थर्ड एसी में 10 वेटिंग तक पहुंची।
भोपाल से मुंबई
गोरखपुर -पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 76 वेटिंग है। इसमें 30 अक्टूबर तक स्लीपर श्रेणी में एसी में 45 वेटिंग है।
भोपाल से रायपुर
अमरकंटक एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 60 है, थर्ड एसी में बुकिंग करने पर 18 से ज्यादा वेटिंग मिल रही है, जबकि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 52 वेटिंग है, जो कि 30 अक्टूबर को 87 को वेटिंग है। वहीं थर्ड एसी की 15 वेटिंग हैं।
भोपाल से पटना
एडीआई बीयूजी एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी, थर्ड एसी में भी सीट नहीं है। इंदौर-पटना एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को स्लीपर में 36 वेटिंग है। 30 अक्टूबर को 50 वेटिंग मिल रही है।