भोपाल। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विकास के मुद्दों के साथ प्रदेश के अहम मुद्दों पर मंथन करेंगे। पूर्व मंत्री गोविंन्द सिंह के मामले में जिला कांग्रेस अध्य्क्ष के द्वारा सुरक्षा मांगने पर सिंधिया ने कहा कि यह असलियत है, जो अब बाहर आ रही है, अंदर का खेल उजागर हो रहा है। मंत्रिमंडल पर चर्चा नहीं होगी, यह सीएम का विशेष अधिकार है। दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात होगी। बताया जा रहा कि करीब 45 मिनट की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। शाम को सिंधिया ओरछा में शादी समारोह में शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल आए हैं। माना जा रहा है कि सीएम के साथ मुलाकात के दौरान मुख्य मुद्दा मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियां है। News Updating…
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे, सीएम शिवराज सिंह चौहान से करेंगे मुलाकात#MadhyaPradesh #Gwalior pic.twitter.com/4sbbcuceHf
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 30, 2020
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे