भोपाल। (राज्य ब्यूरो)।सिवनी जिले में गोकशी के आरोप में माब लिचिंग के शिकार हुए आदिवासी युवकों की मौत के मामले में हटाए गए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के स्थान पर सरकार ने रामजी श्रीवास्तव को नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। गृह विभाग ने रविवार को इसके आदेश जारी किए। श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय पुलिस, जिला भोपाल पदस्थ हैं। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) भी गठित की जा चुका है।
आदिवासी युवकों की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने आरोपितों को बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़ा होने बताया था। इससे संगठन नाराज था। पुलिस अधीक्षक ने संशोधित बयान भी जारी किया पर विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरने में लगा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मई को मामले की समीक्षा की और विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक सहित घटना क्षेत्र के थाना और चौकी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय पदस्थ कर दिया। वहीं, एसआइटी के डा.राजेश राजौरा, अखेतो सेमा और श्रीकांत भनोट ने घटना के कारण, पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की पड़ताल करके प्रतिवेदन तैयार कर लिया है, जिसे जल्द मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close