भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि।गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। लाल परेड मैदान में प्रात: 9 बजे शुरू कार्यक्रम शुरु हुआ। राज्यपाल को सलामी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की आकर्षक झाँकियाँ निकलेंगी। राज्यपाल प्रदेश की जनता के नाम संदेश भी देंगे
राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि देशभक्ति, त्याग और बलिदान का इतिहास समेटे यह पर्व हमें अपने उन पूर्वजों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। इसकी लोकतांत्रिक अस्मिता को बनाये रखने के लिये एक सशक्त और जन-कल्याणकारी संविधान का निर्माण किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जन-गण और तंत्र की भागीदारी से सर्वश्रेष्ठ राज्य के निर्माण में सहभागिता करें।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा है कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसकी तीसरी लहर को देखते हुए, टीकाकरण के साथ सावधानी भी जरूरी है। अतः इसके बचाव के नियमों का पालन करें तथा सतर्क रहते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहें।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। pic.twitter.com/5E2ZGcaZsS
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) January 26, 2022
।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आज राजभवन परिवार के बच्चों से भेंट की। मिष्ठान का वितरण किया। pic.twitter.com/tEMWfiB636
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) January 26, 2022
Posted By: Lalit Katariya